Advocate and Bank Manager Jokes

एक advocate अपनी शादी का कार्ड लेकर बैंक पंहुचा,
तब मैनेजर ने नियमानुसार उसे 2.5 लाख उसके खाते से निकाल दिए..

सात दिन बाद वही व्यक्ति फिर शादी का कार्ड लेकर पंहुचा तो मैनेजर ने पूछा अरे "वकील साहब अब किसकी किसकी शादी है?"

Advocate बोला--अबे किसकी क्या मेरी शादी ही है !

हैरत से मैनेजर बोला "वो हफ्ते भर पहले किसकी शादी थी?"

Advocate बोला -"वो मेरी ही शादी ही थी"

मैनेजर बोला -ऐसे कैसे.....?

#Advocate बोला--"बावले पहली शादी से तलाक़ हो गया,ले तलाक़ के पेपर।

मैनेजर आश्चर्य से बोला- लेकिन इस बार भी लड़की उसी नाम की है,

Advocate बोला--अबे..उसी नाम की नहीं,वही है,उसी को तलाक़ देकर उसी से शादी कर रहा हूँ" क्यों तुझे कोई दिक्कत है ?"

Advocate को पैसे देने के बाद मेनेजर बेहोश हो गया.....
😜😜😝😝

Comments